सिरसा: महिला थाना में ग्रेनेड फेंकने के मामले में पुलिस ने किया सीन रिक्रिएट, आरोपियों को लेकर पहुंची घटनास्थल
Sirsa, Sirsa | Nov 29, 2025 सिरसा के महिला थाना के बाहर ग्रेनेड नुमा विस्फोटक पदार्थ फेंकने के मामले में शनिवार को पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और आरोपियों को साथ लेकर सीन-रिक्रिएट किया। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम विशेषज्ञों के साथ शाम करीबन पांच बजे डीएसपी राज सिंह व राजेश कुमार के नेतृत्व में महिला थाना के बाहर पहुंची।