सीतामऊ: झलारा फंटे से 120 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी, खुलासा: शराब राजस्थान से मध्य प्रदेश होते हुए गुजरात जा रही थी
मंदसौर जिले की नाहरगढ़ पुलिस ने 26 नवंबर को अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा था,फर्जी बिल्टी पर लोहे के पलंग की आड़ में की जा रही थी अवैध शराब की तस्करी,आरोपी धार्माराम पिता तेजाराम निवासी ग्राम जिला बाड़मेर राजस्थान को गिरफ्तार किया था खुलासा हुआ है,कि राजस्थान से मध्य प्रदेश होती हुई गुजरात शराब जा रही थी,