राणावास राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पुनः निर्माण के लिए भामाशाहो ने सुंदर मिशाल पेश की समाजसेवी गो भक्त हेमंत सीरवी की पहल पर गांव के भामाशाह ने 80 लाख रुपए की राशि एकत्र कर ,विद्यालय का पुनः निर्माण कार्य शुरू करवाया ,प्रदेश में यह पहला ऐसा विद्यालय है जहां भामाशाहों ने 80 लाख रुपए की बड़ी राशि एकत्र की, विद्यालय कोसारी सुविधाओं से सज्जित किया जा रहा