भिनगा: चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद, नेपाल जाते समय सिरसिया क्षेत्र से दो आरोपी भी गिरफ्तार
थाना सिरसिया पुलिस व SSB ने दो आरोपियों को चोरी की मोटरसाइकिल संग सिरसिया क्षेत्र से पकड़ा है।आरोपी विमल पाण्डेय ने बताया की मैं अपने साथियों के साथ देवरिया से मोटर साइकिल चोरी कर दूसरे साथी अर्जुन को नेपाली नंबर प्लेट लगाकर बेचा था। जिसमें बचे रुपये लेने के लिए साथ में सोनपथरी मार्ग से नेपाल जा रहे थे। फिलहाल आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई में जुटी है।