तरबगंज: वजीरगंज के करनीपुर में अज्ञात व्यक्ति ने दिनदहाड़े किशोर पर हमला कर किया घायल, पुलिस जांच में जुटी
वजीरगंज के करनीपुर में बुधवार दोपहर 12बजे अज्ञात ब्यक्ति ने 15 वर्षीय किशोर रोहित यादव को लोहे के चुल्ले से हमलाकर घायल कर दिया।किशोर गन्ने के खेत के में घास काटने के लिए गया था कि अचानक पीछे से अज्ञात व्यक्ति ने किशोर का गला दबा कर सिर पर वार किया जिससे वो बेहोश हो गया।शोर सुनकर मौके पर पहुँचे परिजनों उसे सीएचसी ले गए।प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया