डुमरी: बेलदारी टोला के पास ओमनी मारुति वैन पोल से टकराकर पलटी, चालक घायल
Dumri, Giridih | Nov 6, 2025 बेलदारी टोला डुमरी स्थित पंच मंदिर के पास गुरुवार को पूर्वाह्न करीब 2:30 बजे एक ओमनी वैन का संतुलन बिगड़ गया और वैन पोल से टकराकर पलट गई।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चालक को बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। जानकारी अपराह्न करीब 5 बजे दी।