बलरामपुर: बरहवा रेंज अंतर्गत औरहिया व रामगढ़ मैटहवा गांव में जंगली जानवरों से बचाव के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक
बरहवा रेंज अंतर्गत औरहिया व रामगढ़ मैटहवा गांव में पिछले दिनों तेंदुए के दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी को देखते हुए वन विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया। रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि जंगली जानवर अक्सर भोजन और पानी की तलाश में मानव बस्तियों के करीब पहुंच जाते है।