अम्ब: बेहड़ी में एक 17 वर्षीय किशोर ने फंदा लगाकर आत्महत्या की
बेहड़ी गांव में एक 17 वर्षीय किशोर द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पवन (पुत्र राकेश, गांव बदना, डाकघर हारदोई, जिला हारदोई) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पवन वर्तमान में बेहड़ी में रह रहा था और एक फार्म हाउस में काम करता था। उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एएसपी संजीव भाटिया ने शुक्रवार शाम 4 बजे मामले की पुष्टि की है।