भिनगा: जिला अस्पताल भिनगा में बच्चा बदलने की आशंका पर परिजनों ने किया हंगामा, CMS ने जांच के लिए गठित की टीम
जिला अस्पताल भिनगा में बच्चा बदलने की आशंका पर परिजनों ने हंगामा किया,आरोप है पहले एक परिवार को लड़का होने की जानकारी दी गई, कुछ देर बाद कहा लड़की हुई,वहीं प्रसव पीड़िताओं के परिवारों ने प्रसव पीड़िता के ऑपरेशन के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया है।अस्पताल के सीएमएस ने मामले में जांच के लिए टीम गठित की है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही।