किसान ने ब्लड से खुद का गला काट लिया। किसान की सांस नली कट गई है ।बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से धान बेचने के लिए परेशान था। टोकन नहीं मिला तो हताश होकर गला काट लिया। जानकारी के मुताबिक किस का नाम मनबोध गांडा 65 साल है जो सेनभाठा गांव का रहने वाला है। गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन वहां से रायपुर रिफर किया गया है।