मुरादाबाद: सांसद ने BL0 को बताया 'कामचोर', विधायक बोले- प्रेशर मत डालो, मूरादाबाद में BL0 की मौत को मृद्दा बना रही सपा
मुरादाबाद में BL0 के सुसाइड के बाद सपा नेता सबसे अधिक मृखर हैं। सपा नेता बीएलओ पर प्रशासनिक प्रेशर को लेकर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं। 'बीएलओ के सुसाइड ने हमें भीतर तक तोड दिया है। हम बीएलओ पर अनावश्यक प्रशासनिक दबाव के खिलाफ हैं। हमारी मांग है कि मतक के परिवार को उचित मुआवजा और परिवार को नौकरी मिले। हम अपने स्तर पर भी पीडित परिवार की मदद करेंगे।