आबापुरा: मेदियाडिंडोर गांव में पति-पत्नी के विवाद में पति की जहर से हुई मौत, शव का PM कर सौंपा गया
मेदिया डिंडोर गांव में पति अपनी पत्नी को लेने गया था इस दौरान दोनों में हुए विवाद में पति की जहर से हुई मौत,आज बुधवार दोपहर 1:30 बजे जांच अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि 21 वर्षीय तोलाराम पुत्र रूपचंद जाति कटारा निवासी सेमला पाड़ा के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर शव का पोस्टमार्टम का आधार परिजनों को सौंप दिया।