अरवल: ननद के घर जा रही भोजाई की सड़क हादसे में मौत, सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
Arwal, Arwal | Nov 9, 2025 अरवल जिले के कुर्था थाना क्षेत्र के निरंजन बिगहा गांव के समीप ननद के घर जा रही एक भोजाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के खानगाह गांव निवासी मदन पासवान की पत्नी 46 वर्षीय श्रीमती देवी अपने बेटे के साथ अरवल से अहले सुबह अपने ननद के घर बाइक पर सवार होकर वह जा रहा था तभी यह हादसा हुआ