शनिवार को समय लगभग 4 बजे पब्लिक एप के रिपोर्टर ने मौके की हकीकत देखी तो पता चला कि गदागंज दीन शाह गौरा मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों की वजह से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग सड़क कम और हादसों का गद्दा ज्यादा बन गया है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग से मार्ग को सही कराए जाने की मांग की है।