दरियापुर: टरवांमगरपाल गांव से अज्ञात चोरों ने बाइक चुराई, पीड़ित ने दरियापुर थाने में मामला दर्ज कराया
Dariapur, Saran | Sep 16, 2025 मंगलवार को3बजे एक चोरी की घटना प्रकाश में आया।जिसमे दरियापुर थाना क्षेत्र के टरवांमगरपाल गांव निवासी बच्चा प्रसाद का बाइक दरवाजे से चोरी कर ली गई।पीड़ित अज्ञात चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।पुलिस से गाड़ी ढूंढने का गुहार लगाया है।वही पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।जिसमें आस पास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।