सिहोरा: सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम भखरी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सिहोरा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम भखरी के पास दो मोटरसाइकिलों में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां 55 वर्षी घायल व्यक्ति की मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार ग्राम बनखेड़ी निवासी सुंदर कलर रिपोर्ट दर्ज कराई है।