पीपलखूंट: पीपलखूंट-टीमरवा में भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव उत्सव में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह
भगवान बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर “जनजातीय गौरव वर्ष” के अंतर्गत शनिवार को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पीपलखूंट एवं टीमरवा में विविध सांस्कृतिक और शैक्षिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें विद्यालय प्राचार्यों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और समाज सुधार में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला।