शोहरतगढ़: फरार गैंगस्टर के आरोपियों के घर और गांव में थाना शोहरतगढ़ पुलिस ने कराई डुग्गी मुनादी
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है,इसके अंतर्गत थाना चिल्हिया में दर्ज मु०अ०सं० 55/2025 धारा 3( 1) गैंगस्टर एक्ट से संबंधित फरार चल रहे जिला बहराइच निवासी चार लोगों के घर पर न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा करते हुए उनके गांव व मुहल्ले में सोमवार को डुग्गी मुनादी कराया गया है।