कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों की समस्याएँ सुनीं। ग्रामीणों ने रोजगार, सड़क निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, शिक्षा, पेंशन, हैंडपंप, रेत खदान आबंटन और भूमि विवाद संबंधी कुल 20 आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी मामलों पर गंभीरता से सुनवाई करते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।