अशोक नगर: अशोकनगर कलेक्टर ने शाढौरा के पटवारी परमाल सिंह यादव को शासकीय कार्य में लापरवाही के चलते किया निलंबित
अशोकनगर कलेक्टर आदित्य सिंह ने शासकीय कार्य में लापरवाही करने की वजह से शाढ़ौरा पटवारी परमाल सिंह यादव को निलंबित कर दिया है यह कार्यवाही शनिवार को दोपहर 3:00 की गई है। बताया गया है कि तहसीलदार, शाढौरा द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन के आधार पर उन पर शासकीय कार्य में गंभीर लापरवाही और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप पाया गया।