अलीगंज: नदराला गांव में ऑटो ट्रॉली की टक्कर से एक ही परिवार के चार लोग घायल, सीएचसी अलीगंज से एक को किया गया रैफर
Aliganj, Etah | Nov 27, 2025 बुधवार की रात्रि 9अलीगंज मैनपुरी रोड परअलीगंज मैनपुरी रोड के झकरई भट्ठे के पास ऑटो सवार रोड पर खड़ी ट्रॉली से टकराए।इस घटना में चार लोग एक ही परिवार के घायल हो गए।जिनके नाम आसिफ पुत्र नुरुल उम्र 25 ,चंदा बेगम पत्नी नुरुल खान उम्र50,रोजी पत्नी आसिफ उम्र 19,आसिफ पुत्र नुरुल उम्र 25 निवासी नदराला थाना जसरथपुर हैं।घायल आसिफ ने बताया,हम फर्रुखाबाद जा रहे थे