कलेक्टर के निर्देशन में पेंशनरों को सहज और सरल तरीके से उपलब्ध कराई जा रही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा
Sakti, Sakti | Nov 12, 2025 कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला कोषालय अधिकारी उपेंद्र पटेल, भारतीय स्टेट बैंक सक्ती, तथा पोस्ट ऑफिस के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान फोर प्वाइंट ओ के तहत, विगत दिवस छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी पेंशनर प्रकोष्ठ जिला सक्ती की उपस्थिति में सियान सदन सक्ती में पेंशनरों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया।