अरवल: दो लोगों की मौत से मृतक की बहन के ससुराल ढोरहा गांव में छाया मातम, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी
Arwal, Arwal | Oct 30, 2025 ढोरहा गांव से लौट के बाद दो लोगों की ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में हुई मौत के बाद मातम पसर गया है बताया था कि अपने बहन को छठ पर्व में नैहर से लौट के उपरांत ससुराल पहुंच रहा था तभी यह अमीर बीघा गांव के पास सड़क हादसा हुआ घटना के बाद रो-रो कर बुरा हाल है बताया था कि दो लोगों की मौत से पूरे परिवार में सदमा चागया