बिलग्राम: नयागांव चौराहा से माधौगंज जाने वाले मार्ग पर पिकअप की टक्कर से लखनऊ के युवक की स्कूटी सवार की मौत
मल्लावां थाना क्षेत्र के नयागांव चौराहा से माधौगंज जाने वाले मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप डाले ने स्कूटी सवार एक युवक को टक्कर मार दी, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल को सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जानकारी के अनुसार लखनऊ जनपद के रहीमबाद निवासी अतुल जो अपने माधौगंज निवासी जीजा के यहाँ रहता था। रविवार को किसी कार्य से नयागांव गया था।