संग्रामपुर: लगातार बारिश से संग्रामपुर में जनजीवन अस्त-व्यस्त, किसानों की चिंता बढ़ी
संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों के आवागमन में भारी परेशानियाँ हो रही हैं। बारिश ने जहां आम लोगों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। खेतों में लगे धान की फसल पानी में गिर गई है।