भूपालसागर: भूपालसागर में पंचायत के पुनर्गठन से सियासी भूचाल, मालीखेड़ा–जोयड़ा बने नए शक्ति केंद्र, आगामी चुनावों में बदलेंगे समीकरण
रविवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के मुताबिक चित्तौड़गढ़ जिले की भूपालसागर पंचायत समिति में राज्य सरकार की पुनर्गठन अधिसूचना के साथ सियासत में हलचल मच गई है। आकोला के नगरपालिका बनने के बाद यहां 18 पंचायतें बची थीं, लेकिन नई सीमाओं से यह संख्या 20 हो गई है। मालीखेड़ा और जोयड़ा नाम की दो नई पंचायतें उसरोल, कानाखेड़ा, निलोद और मुरला ग्रामों को विभाजित कर बनाई गई है