देवरी: खिजुरी चतरो मुख्यमार्ग पर घसीडीह के पास रविवार को बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरा, हुआ घायल
Deori, Giridih | Nov 30, 2025 देवरी थाना क्षेत्र के खिजुरी चतरो मुख्यमार्ग स्थित रविवार को घसीडीह समिप अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर जाने से घायल हो गया, जिसकी पहचान इसी थाना क्षेत्र के मानसिंहडीह गांव निवासी पप्पू रजक के रूप में किया गया जिन्हें आसपास के ग्रामीणों की मदद से आनंन-फानन में इलाज हेतु नजदीकी निजी क्लीनिक ले जाया गया जहां पर खबर लिखे जाने तक प्राथमिक उपचार किया जा रहा था