कुरूद: 68 क्विंटल अवैध धान के साथ पकड़ी गई ट्रैक्टर मामले में कलेक्टर ने कहा, कार्रवाई जारी रहेगी
अवैध धान के परिवहन के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है आपको बता दे कि ग्राम खपरी-जोरातराई से छाती की ओर करीब ले 168 कट्टा (68.20 क्विंटल) धान कोचिया धनेश्वर सिंह के माध्यम से ले जाया जा रहा था जो कि किसानों से अवैध रूप से खरीदा गया पाया गया था जिसे धान से भरे ट्रैक्टर के साथ मौके पर पकड़ा गया है जिसके पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे