बलरामपुर: थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के त्रिलोकपुर के पास तेंदुए ने नीलगाय का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
थाना गौरा चौराहा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम त्रिलोकपुर में रविवार सुबह तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में आ गए। गांव के पास स्थित झाड़ियों में एक तेंदुए ने ग्रामीणों के सामने नीलगाय को दौड़ाकर शिकार बना लिया। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनते ही तेंदुआ कुछ समय के लिए नीलगाय को छोड़कर दूर हट गया।