हरसूद: सेल्दा के पास मिली लाश मामले में हरसूद पुलिस ने पति-पत्नी को हिरासत में लिया, गला दबाकर हत्या करना कबूला
Harsud, Khandwa | Nov 30, 2025 शुक्रवार सुबह सेल्दा के पास मांडला निवासी मुकेश पिता अमरसिंह बकोरिया की लाश मिली थी। हरसूद पुलिस को मर्ग जांच के उपरांत पीएम रिपोर्ट में मृतक का गला दबाने के साक्ष्य मिले थे। जिसके आधार पर हरसूद पुलिस ने आरोपी गुलाब पिता देवीसिंह तथा मुन्नी बाई पति गुलाब के खिलाफ बीएनएस की धारा 103 (1), 3 ( 5 ) का अपराध पंजीबद्ध किया था।