डुमरांव: नया भोजपुर: खुद और तीनों बच्चों को जहर खिलाने वाली मां के मामले में आखिरी बच्चे ने भी तोड़ा दम
Dumraon, Buxar | Nov 12, 2025 नया भोजपुर थाना क्षेत्र में विवाहिता द्वारा खुद भी जहर खाकर मरने और बच्चों को भी जहर खिलाकर मारने के मामले में तीसरे बच्चे की भी इलाज के क्रम में पटना ले जाने के दौरान बुधवार की सुबह 7 बजे मौत हो गई। पूरी घटना सिर्फ और सिर्फ मोबाइल फोन खरीदने को लेकर हुई। मृतका के पति और पेशे से राजमिस्त्री सुनील सिंह ने बताया कि वह दो मोबाइल खरीदने की जिद्द कर रही थी।