जामा: बीचकोड़ा गांव के पास दो बाइक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
Jama, Dumka | Nov 30, 2025 जामा थाना क्षेत्र जामा प्रखंड के बिचकोड़ा गांव के पास रविवार लगभग 5:30 में दो बाइक की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई,इस घटना में दोनों बाइक के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए बीच सड़क पर खून से लथपथ पड़े हुए थे।ग्रामीणों के द्वारा जामा थाना को सूचना दिया गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस घायल को भेजा गया फूलों झानो अस्पताल दुमका।पुलिस दोनों बाइक को जप्त कर लिया है।