बांसवाड़ा: शहर के गांधी मूर्ति चौराहे पर दो मंजिला मकान की छत पर काम करते समय मजदूर गिरा, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
शहर के गांधी मूर्ति चोराहें पर दो मंजिला मकान की छत पर काम करने के दौरान मजदूर गिरा लगी चोट,साथ में आए काम करने वालों ने बताया कि राजु निवासी कड़ुवा आमरी का उपचार करने के बाद उसे वार्ड में भर्ती कर लिया है।