ऊंचाहार: उमरन से सरेनी मोड़ तक बनी सड़क में भ्रष्टाचार उजागर, 24 घंटे के भीतर उखड़ने लगी सड़क
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस का दावा करते हैं, तो वहीं दूसरी ओर उनके मातहत उनके दावों पर कालिख पोत रहे हैं।ऊँचाहार तहसील क्षेत्र के उमरन से सरेनी मोड़ तक लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया गया था ,जो 24 घण्टे के भीतर ही सड़क उखड़ गई।शुक्रवार को ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।