मड़ावरा: गिरार पुलिस ने इंडस मोबाइल टॉवर से अजना उपकरण चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गिरार पुलिस ने इंडस मोवाइल टॉवर से अजना उपकरण चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोमवार को दोपहर 12 बजे थाना प्रभारी ने जानकारी दी है कि उक्त व्यक्ति के द्वारा हसेरा गाँव में इंडस मोवाइल टॉवर से अजना उपकरण चोरी किया था। इस उपकरण की कीमत लाखों रुपये बतायी गयी है।