गोलमुरी-सह-जुगसलाई: टाटानगर रेल सिविल डिफेंस ने लोको पायलटों को इलेक्ट्रिक शॉक व फायर सेफ्टी की ट्रेनिंग दी
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस द्वारा इलेक्ट्रिक लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर में 450 लोको पायलटों को इलेक्ट्रिक शॉक लगने पर प्राथमिक उपचार व सावधानियों की जानकारी दी गई। सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने मंगलवार को 5:00 बजे बताया कि इंजन 25 किलो वोल्ट एसी करंट से संचालित होते हैं, जो डीसी करंट में परिवर्तित कर कार्य करते हैं।