भोरे: पांडे चकिया गांव के भाई-बहन ने एक साथ नीट क्वालीफाई किया, अब कर रहे एमबीबीएस की पढ़ाई
भोरे प्रखंड के पांडे चकिया गांव के शैलेश पांडे के पुत्र ओम पांडे और पुत्री रिया पांडे ने एक साथ नीट की परीक्षा क्वालीफाई कर अपने परिवार के साथ साथ गांव का नाम रौशन कर दिया। उनके इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल है। शनिवार की दोपहर एक बजे मिले जानकारी के मुताबिक ओम और रिया ने मेहनत और लगन के दम पर नीट क्वालीफाई किया और दोनों को MBBS कॉलेज में दाखिला मिला।