बागपत: कस्बा टटीरी में अपनी ससुराल आए दामाद को गोली मारकर किया लहूलुहान
कस्बा टटीरी निवासी रेखा ने रविवार को करीब साढे 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि जनपद शामली के कैराना हाल निवासी सहारनपुर प्रशांत पुत्र प्रताप उनका दामाद है। दामाद ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब साढे ग्यारह बजे मेरठ बागपत सोनीपत हाइवे स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर एक वाली गली से होकर जा रहा था। उसी दौरान एक युवक ने उसके साथ गाली गलौच की।