देलवाड़ा: राजसमंद के बिलोता गांव में कोबरा का आतंक, प्रेमचंद ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
राजसमंद के बिलोता गांव में कोबरा का आतंक, प्रेमचंद ने सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। राजसमंद ज़िले की देलवाड़ा तहसील के बिलोता गांव में गोंदा पिता लोगर गमेती के घर से आज उस वक़्त अफरा-तफरी मच गई जब घर में एक बेहद विषैला और लंबा कोबरा सांप दिखाई दिया। सांप की लंबाई लगभग 5 से 6 फीट बताई जा रही है, जिसके कारण क्षेत्रवासी और ग्रामीण भयभीत हो गए।