इंदौरा: बन परिक्षेत्र भदरोया में कटे हुए खैर के 23 मोछे बरामद, बन विभाग ने की कार्रवाई
Indora, Kangra | Sep 17, 2025 बन बिभाग क़ी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बन परिक्षेत्र भदरोया के नारायण त्याला में कटे हुए खैर के 23 मोछे बरामद कर कार्रवाही को आगे बढ़ा दिया है. इसी बिषय पर बुधवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए बन बिभाग के एक अधिकारी ने बताया बिभाग को सूचना मिली थी कि नारायण त्याला के पास खैर के पेड़ काटे गए हैं. जिस पर कार्रवाही क़ी गी है.