गंगापुर: गंगापुर सिटी में मीणापाड़ा तलवाड़ा में अमृत कलश रथ यात्रा का हुआ पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत
गंगापुर सिटी शहर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में दिव्य अमृत कलश यात्रा निकाली गई। जहां इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय जागरण,मानव कल्याण तथा दुष्प्रवृत्तियो के उन्मूलन तथा विचार परिष्कार करना था। वहीं यात्रा के दौरान 31 घरों में देव स्थापना की गई। जिसके बाद सायंकाल में मां गायत्री की यात्रा को विराम दिया गया