गोहाना: छुट्टी पर आए CRPF जवान की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
Gohana, Sonipat | Nov 11, 2025 थाना सदर गोहाना पुलिस ने छुट्टी पर आए CRPF जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या के मामले में दो और आरोपियों निशांत पुत्र राजसिंह व अजय पुत्र वजीर, निवासी खेड़ी दमकन (सोनीपत) को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। मामला 28 जुलाई 2025 का है, जब कांवड़ लाते समय कहासुनी के बाद निशांत व अजय ने रंजिशन कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों