कौंच: जवाहर नगर में दुकान पर बैठे किशोर से मारपीट का मामला, आरोपी ने थप्पड़ मारे और धमकाया, मां ने पुलिस में की शिकायत
Konch, Jalaun | Sep 17, 2025 कोंच क्षेत्र के जवाहर नगर में एक किशोर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, प्रताप नगर निवासी रानी अग्रवाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, वही मंगलवार रात 9:30 बजे जवाहर नगर में दवाई बाजार में यह घटना हुई है, रानी के बड़े बेटे आयुष की दवा दुकान पर उनका छोटा बेटा प्रिंस बैठा था, इस दौरान एक युवक वहां आया, उसने प्रिंस को परेशान कर 4-5 थप्पड़ मार दिए थे।