रोसड़ा: सहियार बुर्ज रेलवे लाइन के पास मिली वृद्ध महिला का शव, परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढा़व मोहल्ला वार्ड नंबर 21 निवासी स्वर्गीय राजेंद्र शाह की 75 वर्षीय पत्नी चिंता देवी का शव सोमवार की सुबह सहियार बुर्ज रेलवे गोमती नंबर 15 के समीप रेलवे लाइन किनारे मिला सूचना पर पहुंची रेल पुलिस और रोसड़ा थाना की पुलिस।वहीं परिजनो के द्वारा महिला मंदबुधी बताई गई है।रोसड़ा थाना क्षेत्र में शव होने पर रेलवे पुलिस लौट गई वहीं परिजनों ने