राजगढ़: हमीरवास पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट सहित कुल 06 जनों को किया गिरफ्तार, 03 वाहन भी जब्त
Rajgarh, Churu | Dec 1, 2025 हमीरवास थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में शांति भंग के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 3 वाहन जप्त करने की कार्यवाही की गई है। जिनमें आदतन अपराधी प्रवृति के 3 व थाना ईलाका में शांतिभंग करने के आरोप में 3 अन्य गैरसायल सहित कुल 06 को गिरफ्तार कर 3 वाहन जप्त किये हैं। इनमें 3 गैरसायलान अपराधिक प्रवृति के है जो किसी संगीन वारदात करने में थे।