भादरा: भादरा पुलिस ने चिट्टा प्रकरण में एक और युवक को किया गिरफ्तार
भादरा पुलिस ने चिट्टा बरामदगी मामले में भालसिंह उर्फ मांस को गिरफ्तार किया। 22 मार्च को पुलिस ने बाईपास पर कार से 7.82 ग्राम चिट्टा बरामद कर बलवान सिंह व भूपसिंह को पकड़ा था। पूछताछ में पता चला कि चिट्टा भालसिंह ने शीतल अग्रवाल से दिलवाया था। पुलिस ने सभी के विरुद्ध मामला दर्ज किया।