आसीन्द: आसींद के मालासेरी गांव में बंदर के आतंक से 8 से 10 लोग घायल, ग्रामीण परेशान
आसींद के मालासेरी गांव में बंदर का आतंक, 8 से 10 लोग घायल, ग्रामीण परेशान आसींद, राजस्थान। आसींद क्षेत्र के मालासेरी गांव में पिछले तीन दिनों से एक आक्रामक बंदर का आतंक छाया हुआ है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। इस बंदर ने अब तक लगभग 8 से 10 लोगों को घायल कर दिया है। गांव वालों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से यह बंदर लगातार लोगों पर हमला कर रहा है और अब तक कई ल