सैलाना: सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन ने समाजजनों को दीदार के साथ देशभक्ति और सेवा का संदेश देकर विदाई ली
Sailana, Ratlam | Sep 17, 2025 रतलाम जिले के सैलाना में दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब लंबे अंतराल के बाद सोमवार की शाम समाजजनों से दीदार हुए इस अवसर पर रतलाम सहित अनेक जिलों से बोहरा समुदाय के हजारों लोग अपने धर्मगुरु आका मौला के दर्शन हेतु पहुंचे।इस अवसर पर बोहरा बाखल की इज़्ज़ी मस्जिद में अपने उपदेश के दौरान सैयदना साहब ने देशभक्ति, भाईचारे और समाज की सेवा