राघोपुर: राघोपुर में चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न, मतदाताओं में दिखा उत्साह
राघोपुर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। शाम 6 बजे तक कुल 71.28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होते ही सभी 182 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं। युवा और महिला मतदाताओं में विशेष उत्साह रहा, जो अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।