कोढ़ा: चंदवा गांव से पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में 4 अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार
Korha, Katihar | Nov 30, 2025 रौतारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना पर साइबर फ्राॅड मामले में 04 अभियुक्त को चोरी के 06 मोबाइल, 07 हजार रुपए नगद व एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने रविवार की दोपहर लगभग 02 से 03 बजे के बीच गिरफ्तार चारों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया।